गुजरात बीजेपी के गांधी नगर मुख्यालय पर सोमवार को दिन भर प्रदर्शन हुए। पार्टी में प्रदर्शनों का सिलसिला शनिवार से ही चल रहा है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आकर यहां बागी विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक ली थी। उसके बाद उम्मीद थी कि प्रदर्शनों का सिलसिला रुक जाएगा लेकिन प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि बीजेपी कार्यकर्ता टिकटों में करप्शन का आरोप लगा रहे हैं। इसमें कितनी सच्चाई है, इसका स्पष्टीकरण पार्टी ने भी अभी तक नहीं दिया है।
गुजरातः बीजेपी में बगावत बढ़ी, सोमवार को सारा दिन प्रदर्शन
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
गुजरात बीजेपी में बगावत बढ़ती जा रही है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को सारा दिन प्रदर्शन होते रहे। हालांकि रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां आकर कई असंतुष्टों के साथ बैठक की थी। लेकिन समस्या घटने की बजाय बढ़ गई। कई बागियों ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
