गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने के कयासों को फिर से खारिज कर दिया है। बीजेपी की तारीफ़ किए जाने को लेकर हार्दिक ने कहा है कि उन्होंने तो पहले बाइडेन की तारीफ़ भी की थी तो इसका क्या मतलब है।
बाइडेन की तारीफ की थी तो क्या उनकी पार्टी से जुड़ूँगा: हार्दिक
- गुजरात
- |
- 25 Apr, 2022
क्या हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने के कयास अफवाह हैं? या फिर इसमें कुछ सचाई है? जानिए, हार्दिक ने अब क्या कहा है।

इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें हार्दिक आज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। ट्विटर पर साझा की गई तसवीरों में देखा जा सकता है कि वह यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास बीवी के साथ ही सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं युवाओं की शक्ति और इसकी चिंता को समझता हूँ क्योंकि मैं युवा हूँ।'