कांग्रेस गुजरात में कैसे हारी, क्यों हारी इन सवालों को लेकर अभी तक विश्लेषण हो रहे हैं। द हिन्दू अखबार ने गुजरात के नतीजों की गहराई में जाकर पड़ताल की है और बताया है कि कैसे आम आदमी पार्टी की वजह से बीजेपी ने गुजरात का किला 7वीं बार फतह किया। द हिन्दू अखबार के चुनाव विश्लेषण का सार अगर एक लाइन में पढ़ना हो तो लिखा जाएगा - गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के उभार में एक ऐसे राज्य में कांग्रेस के पतन की कहानी छिपी है, जहां पिछले दो दशकों से, कांग्रेस कम से कम 50 विधानसभा सीटें और 35% से ऊपर वोट शेयर पा रही थी।