गुजरात के प्रमुख हिंदू संगठन की सनातन टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया। स्वामीनारायण वडताल संप्रदाय के एक सदस्य ने 'सनातन धर्म' पर कटाक्ष करते हुए 'एक नए धर्म की आवश्यकता' बता दी थी। इस पर दूसरे हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई। यह टिप्पणी क़रीब एक पखवाड़े पहले की गई थी, लेकिन बीजेपी की ओर से इस पर उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है जैसी उसने डीएमके नेता के मामले में दी है। उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी तक बोल रहे हैं।