गुजरात में मुस्लिम आबादी महज 10 फीसदी (2011 जनगणना आंकड़े) है लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे मुसलमानों के इर्द-गिर्द सिमट आया हो। तीन पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से चुनाव लड़ रही है। लेकिन बीजेपी नेताओं के बयान सुनें तो लग रहा है कि चुनाव बीजेपी बनाम मुसलमान हो रहा है। मीडिया का एक बड़ा वर्ग भी इस तरह की तस्वीर पेश करने की कोशिश में जुटा है। मुसलमान चुप है। वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कथित मुस्लिम परस्त असदुद्दीन ओवैसी गुजरात दंगों से लेकर आफताब पूनावाला, दाऊद इब्राहीम, मजार को चुनावी जुमलों में लाए लेकिन मुसलमानों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
गुजरात चुनाव 2022ः मुस्लिमों की चुप्पी क्या बताती है
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
गुजरात में ध्रुवीकरण की तमाम कोशिशों के बावजूद आखिर मुस्लिम उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं जैसा नेता और मीडिया उम्मीद कर रहे हैं। क्या है वजह, पढ़िए ये रिपोर्टः
