loader
गुजरात के दिग्गज बीजेपी नेता जय नारायण व्यास

गुजरात बीजेपी को झटका, दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ी

गुजरात में बीजेपी को शनिवार को बड़ा झटका लगा। राज्य के दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। वो किस पार्टी में जाएंगे, इसकी घोषणा उन्होंने अभी नहीं की है। उनके पास कई विकल्प हैं। बहुत मुमकिन है कि वो कांग्रेस में जा सकते हैं।

अहमदाबाद में शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए व्यास ने कहा कि वह बीजेपी में एक शिकायतकर्ता की भूमिका में रहकर थक चुके थे। बीजेपी में एक ऐसी स्थिति आ गई थी जहाँ मुझे हमेशा एक शिकायतकर्ता की भूमिका में रहना पड़ता था। इतनी वरिष्ठता के बावजूद यह दर्दनाक था। इसलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ताजा ख़बरें
यह साफ करते हुए कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, व्यास ने कहा कि उनके पास दो विकल्प हैं - कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी। अपने समर्थकों से सलाह करने के बाद इस पर फैसला करेंगे। विधानसभा में पाटन जिले के सिद्धपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यास ने बीजेपी की जिला इकाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों का इस पर कब्जा है।

हालांकि, उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल की तारीफ की और कहा कि पाटिल उनके प्रति बहुत नरम रुख रखते थे। मैं जब भी किसी मुद्दे पर उनसे संपर्क करता था, तो वो उसे सुलझा देते थे। लेकिन मेरे लिए हर छोटे मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष के पास जाना भी उचित नहीं है।व्यास ने कहा, मैंने पहले भी इस्तीफा दिया था, लेकिन पाटिल ने दखल दिया और इस्तीफा वापस करा दिया।

29 अक्टूबर को, व्यास ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत से अहमदाबाद में मुलाकात की थी, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। नर्मदा और जल संसाधनों के विभागों को संभालने वाले 75 वर्षीय नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उन्होंने नर्मदा का पानी और कोविड -19 के साथ राजस्थान की सफलता पर चर्चा करने के लिए “लगभग एक महीने पहले” गहलोत से मिलने का समय मांगा था।
कांग्रेस में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, मैंने सिद्धपुर में अपनी पूर्व सीट से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है, और अब यह संसदीय बोर्ड को तय करना है। मुझे अपनी पार्टी पर भरोसा है जहां मैंने लगभग तीन दशक खर्च किए हैं। व्यास के अनुसार, कई सर्वेक्षणों ने उन्हें सिद्धपुर सीट के लिए सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में दिखाया था, जहां से उन्होंने सात बार चुनाव लड़ा और चार बार जीत हासिल की। वह 2017 में सीट बरकरार नहीं रख सके।

गुजरात से और खबरें

2007 से 2012 तक मंत्री रहे व्यास बीजेपी में असंतुष्ट माने जाते थे। जून 2021 में, जब वह हार्ट सर्जरी के बाद आराम कर रहे थे, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें एक बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय कमलम से फोन आया है। इसके बाद, उन्होंने लिखा, "... अतीत में यदि आप थोड़े बीमार पड़ते थे, तो पार्टी के वरिष्ठ नेता आपकी सेहत के बारे में पूछते थे या घर पर मिलने चले जाते थे। लेकिन अब पार्टी जरूर बदली है !"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें