गुजरात विधानसभा चुनाव कई मायनों में पिछले चुनावों से अलग है और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए शोध का विषय बन गया है। बीजेपी ने प्रदेश में 27 साल राज करने के बाद भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है; ऐसी जीत जिसने कांग्रेस के नाम दर्ज रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पार्टी ने एंटी इनकंबेंसी फैक्टर भी हाशिये पर धकेल दिया। इतिहास रचने वाली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लगातार सातवीं बार जीता है। 1995 से गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी विजय हासिल की थी।

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे के मायने क्या हैं? आख़िर इस चुनाव को किस नज़रिए से देखा जाएगा? बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत कैसे दर्ज की और कांग्रेस आख़िर क्यों इतनी कम सीटों पर सिमट गई?
आठ दिसंबर को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी ने 157 सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटें जीती थीं और 182 सीटों वाली विधानसभा में सबसे अधिक सीट जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम दर्ज था। बीजेपी ने 37 साल बाद कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा है।