G23 गुट के नेताओं के हमलों से जूझ रही कांग्रेस को गुजरात के निकाय चुनाव के नतीजों से निराशा हाथ लगी है। इसके साथ ही गुजरात कांग्रेस में भी घमासान खड़ा होता दिख रहा है क्योंकि 26 साल की छोटी उम्र में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल निगम चुनाव में मिली हार के बाद गुजरात कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर हैं।
गुजरात निकाय चुनाव: हार को लेकर निशाना बनाने पर हार्दिक का पलटवार
- गुजरात
- |
- 3 Mar, 2021
G23 गुट के नेताओं के हमलों से जूझ रही कांग्रेस को गुजरात के निकाय चुनाव के नतीजों से निराशा हाथ लगी है।

हार्दिक की आलोचना इस बात को लेकर हो रही है पटेलों की घनी आबादी वाले इलाक़ों में भी कांग्रेस निगम चुनाव में नहीं जीत सकी। नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने सभी छह नगर निगम जीत लिए थे और कांग्रेस को बुरी हार मिली थी।
निकाय चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है जबकि कांग्रेस की बुरी गत हो गई है। जिला पंचायत से लेकर तालुका और नगर पालिकाओं में बीजेपी ने कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ दिया है। बीजेपी ने राज्य की सभी 31 जिला पंचायतों में जीत हासिल की है और 81 नगर पालिकाओं में से 75 अपनी झोली में डाली हैं।