गुजरात में अगले साल दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव में पूरा डेढ़ साल बाक़ी है। लेकिन बीजेपी ने चुनाव की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से शुरू कर दी हैं। चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली से भी बड़े नेताओं के दौरों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। बीजेपी की चुनाव की तैयारियाँ और हाल ही में लिए गए कुछ राजनीतिक फ़ैसले इस तरफ़ इशारा कर रहे हैं कि शायद बीजेपी को अपने इस मज़बूत क़िले के दरकने का ख़तरा पैदा हो गया है‌?