loader

गुजरात: निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, कांग्रेस रही फिसड्डी

गुजरात के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। कुछ दिन पहले हुए नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी। बीजेपी ने राज्य की सभी 31 जिला पंचायतों में जीत हासिल की है। 2015 के पंचायत चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार वह एक भी जिला पंचायत में जीत हासिल नहीं कर सकी। इसी तरह तालुका पंचायतों, नगर पालिकाओं में भी बीजेपी काफी आगे रही है। तालुका पंचायतों, नगर पालिकाओं में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी कुछ सीटें झटकी हैं। 

एआईएमआईएम ने किया कमाल

मोडासा नगर पालिका में एआईएमआईएम ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया। एआईएमआईएम यहां पर मुख्य विपक्षी दल बन गया है। इसके लिए हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने मोडासा के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने एआईएमआईएम की गुजरात टीम और जीते हुए नेताओं को बधाई दी है। 

पीएम मोदी ने जताया आभार

बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे गुजरात के मतदाताओं द्वारा बीजेपी के प्रति व्यक्त किए गए इस विश्वास के आगे सिर झुकाते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात हमेशा बीजेपी के विकास और गुड गवर्नेंस के एजेंडे के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। 

2022 के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की इस बढ़त को अहम माना जा रहा है। किसान आंदोलन, महंगाई और रोज़गार के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे युवाओं के हमलों से जूझ रही बीजेपी को गुजरात से बड़ी राहत मिली है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफ़ा

कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने इस्तीफ़ा दे दिया। दोनों नेताओं ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बताया है। 

ताज़ा ख़बरें

मुश्किल में कांग्रेस 

2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पार्टी के लिए जमकर पसीना बहाया था और पार्टी को इसका फायदा भी मिला था। 2012 में कांग्रेस को जहां 61 सीटें मिली थीं, वहीं 2017  में यह आंकड़ा 77 हो गया था, दूसरी ओर बीजेपी 2012 में मिली 115 सीटों के मुक़ाबले 2017 में 99 सीटों पर आ गयी थी। लेकिन उसके बाद कांग्रेस में विधायकों की ऐसी भगदड़ मची कि आज कांग्रेस के पास राज्य में विधायकों की संख्या 65 रह गई है जबकि बीजेपी का आंकड़ा 111 हो गया है। इसके बाद नगर निगम और अब निकाय चुनाव में पार्टी पिछड़ गई है। कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम गुजरात में नई मुश्किल बनकर उभरी हैं। 

Bjp wins in gujrat local body polls - Satya Hindi

पंजाब में जीती थी कांग्रेस

कांग्रेस ने पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था जबकि शिरोमणि अकाली दल को करारा झटका लगा। पंजाब में अकाली दल की बैशाखी के सहारे राजनीति करने वाली बीजेपी भी पूरी तरह साफ हो गई थी। पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी अपनी ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। कांग्रेस ने पंजाब के 8 में से 7 नगर निगमों में जीत दर्ज की है। इनमें मोगा, अबोहर, बठिंडा, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट और बटाला शामिल हैं जबकि मोहाली में अकाली दल को जीत मिली थी। 

गुजरात से और ख़बरें

हरियाणा में हारी थी बीजेपी 

दिसंबर, 2020 में हरियाणा में हुए तीन नगर निगमों के चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सिर्फ़ एक निगम में जीत मिली थी। उससे पहले बरोदा सीट पर हुए उपचुनाव में भी इस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था। माना गया था कि खट्टर सरकार को किसानों की नाराज़गी का खामियाजा उठाना पड़ा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें