गुजरात के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। कुछ दिन पहले हुए नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी। बीजेपी ने राज्य की सभी 31 जिला पंचायतों में जीत हासिल की है। 2015 के पंचायत चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार वह एक भी जिला पंचायत में जीत हासिल नहीं कर सकी। इसी तरह तालुका पंचायतों, नगर पालिकाओं में भी बीजेपी काफी आगे रही है। तालुका पंचायतों, नगर पालिकाओं में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी कुछ सीटें झटकी हैं।