पूरे देश की नज़र गुजरात के विधानसभा चुनाव पर है। क्योंकि जनमानस में चर्चा इस बात की है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी अपना क़िला बचा ले जाएगी या कोई उलट फेर हो सकता है?
क्या गुजरात चुनाव में करिश्मा कर पायेगी आप?
- गुजरात
- |
- |
- 28 Oct, 2022

गुजरात चुनाव की घोषणा से पहले ही मुक़ाबला काफी रोचक हो गया है? क्या इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही टक्कर है या फिर आम आदमी पार्टी ने मुक़ाबले को त्रिकोणीय बना दिया है?
क्योंकि पिछले 27 सालों से कांग्रेस बीजेपी को पराजित नहीं कर पाई है। हालाँकि 2017 के चुनाव में कांग्रेस कड़ी चुनौती देते हुए बीजेपी को 99 सीट पर ले आई थी, और कांग्रेस ख़ुद 77 सीट जीत पाई थी, हालांकि कांग्रेस के 20 विधायक बीजेपी के पाले में चले गए। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कड़ी टक्कर के पीछे पाटीदार आंदोलन की प्रमुख भूमिका रही थी। अब इसके प्रमुख नेता हार्दिक पटेल बीजेपी के पाले में चले गये हैं।
यह ध्यान देना ज़रूरी है की 6.5 करोड़ की गुजराती आबादी में 1.5 करोड़ पटेल समुदाय के लोग हैं, वर्तमान में 55 विधायक पटेल समुदाय से ही आते हैं। पटेल समुदाय के लेऊआ पटेल जो सूरत और अहमदाबाद में अधिकांश हैं वो हीरा कारोबारी और व्यवसायी वर्ग से आते हैं, कड़वा पटेल को प्रतिनिधित्व देने के लिए मोदी जी ने साल भर पहले विजय रूपाणी को पूरी कैबिनेट के साथ हटा कर नया मुख्यमंत्री भूपेश पटेल को बनाया है।