गुजरात के चुनावी परिदृश्य में एक नाटकीय परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिस आम आदमी पार्टी को भाजपा के खिलाफ मुकाबले में दिखाते हुए कहा जा रहा था कि कांग्रेस अब इस सूबे में हाशिए पर चली गई है, उस आम आदमी पार्टी का हल्ला अब अचानक थम गया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में आख़िर खेल क्या चल रहा है? इस बार किन दो दलों के बीच में मुक़ाबला होने जा रहा है? बीजेपी-कांग्रेस या फिर बीजेपी-आप? समझिए, गुजरात में राजनीतिक दाँव-पेच क्या है।
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धुआंधार प्रचार और रैलियों के बावजूद पिछले तीन दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया में सुर बदल गए हैं। पहले मीडिया में यह तस्वीर पेश की जा रही थी कि गुजरात में इस बार मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है तथा कांग्रेस मरणासन्न स्थिति में होकर मुकाबले से बाहर है लेकिन अब यह बताया जा रहा है कि भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है।