गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 25 फीसद नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी। यह बात गुजरात के गांधीनगर से सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही है। गुजरात के लिए जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है और माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के चुनाव नतीजे भी आ जाएंगे। हिमाचल के चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
गुजरात चुनाव में 25 फीसद नए उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी: शाह
- गुजरात
- |
- |
- 25 Oct, 2022
देखना होगा कि बीजेपी क्या गुजरात में अपने विधायकों और मंत्रियों के टिकटों पर कैंची चलाएगी?

वडोदरा में पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि टिकट देने के लिए चुनाव में जीत हासिल करने की योग्यता ही एकमात्र मापदंड है और पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों के चयन को लेकर अंतिम फैसला लेगा।