गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 25 फीसद नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी। यह बात गुजरात के गांधीनगर से सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही है। गुजरात के लिए जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है और माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के चुनाव नतीजे भी आ जाएंगे। हिमाचल के चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।