भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके साथ 17 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन विधायकों में प्रफुल्ल पंसेरिया, भीखूसिंह परमार, कुंवरजी हलपति, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, कुंवरजी बावलिया, मुलु भाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंत सिंह राजपूत का नाम शामिल है।