भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके साथ 17 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन विधायकों में प्रफुल्ल पंसेरिया, भीखूसिंह परमार, कुंवरजी हलपति, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, कुंवरजी बावलिया, मुलु भाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंत सिंह राजपूत का नाम शामिल है।
गुजरात: भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
- गुजरात
- |
- 12 Dec, 2022
गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि अगर वह सत्ता में आई तो भूपेंद्र पटेल फिर से मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था।

सभी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी संगठन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। बताना होगा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है।
भूपेंद्र पटेल दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।