लोकसभा चुनाव में क़रारी हार के बाद से ही कांग्रेस के लिए लगातार ख़राब ख़बरें आ रही हैं। कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना के बाद कांग्रेस के लिए बुरी ख़बर आई है गुजरात से, जहाँ ओबीसी समुदाय के बड़े नेता और पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले कांग्रेस के पाँच विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने कांग्रेस से बग़ावत कर बीजेपी का साथ दिया था। तब ठाकोर ने राहुल गाँधी पर धोखा देने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था।