कोरोना वायरस धर्म देखकर तो लोगों को संक्रमित नहीं कर रहा है, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में धर्म के आधार पर कोरोना वार्ड ज़रूर बना दिये गये हैं। यानी हिंदू के लिए अलग वार्ड और मुसलिम के लिए अलग। यह कैसा आदेश है? इस पर हॉस्पिटल के निरीक्षक ही कहते हैं कि ये राज्य सरकार के फ़ैसले के अनुसार अलग वार्ड बनाए गए हैं। ऐसा तब है जब न तो देश और न ही दुनिया के किसी देश में धर्म के आधार पर कोरोना वार्ड को अलग-अलग बनाए जाने की अब तक कोई रिपोर्ट आई है। धर्म के आधार पर भेदभाव की ख़बरों के बीच ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी हाल में कहा था कि धर्म के आधार पर इस वायरस के मामलों को नहीं देखा जाना चाहिए।