गुजरात का चुनाव अब हर दिन रंग बदल रहा है। आम आदमी पार्टी सक्रिय तो काफी समय से थी लेकिन अब उसने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है और उसकी प्रतिक्रिया में पार्टी के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने इस्तीफा भी दे दिया है। लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि कांग्रेस फिर से सक्रिय हो गई है जिसकी सीटें छीनने की फिराक में पार्टी थी। पार्टी ने फिर से जोर लगाया है ताकि पिछला इतिहास दोहराया जा सके।