अहमदाबाद में 2008 में हुए बम धमाकों के मामले में एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। भारत के न्यायिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ फांसी की सजा सुनाई गई है। अहमदाबाद की सेशन कोर्ट ने दोषियों के लिए इस सजा का एलान किया है।