दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित की चिता की आग अभी ठंडी नहीं हुई है, उनकी अस्थियाँ अभी गंगा में विसर्जित नहीं हुई हैं कि उनके कथित ‘आख़िरी ख़त’ ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक़ शीला दीक्षित ने 8 जुलाई को सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिख कर शिकायत की थी कि माकन और दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। सोनिया गाँधी को लिखी उनकी यह कथित चिट्ठी उनका ‘आख़िरी ख़त’ साबित हुआ।