बीजेपी की राजनीति मंदिर-मसजिद की जंग से ऊपर नहीं उठ सकती यह बात एक बार फिर सही साबित होती दिख रही है। दिल्ली में अगले साल के शुरू में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी इन चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में तेज़ी से मसजिदों की तादाद बढ़ने का आरोप लगाते हुए फ़ौरन कार्रवाई करने की माँग करके इसकी शुरुआत कर दी है। प्रवेश वर्मा की इस माँग से दिल्ली की सियासत गर्माने लगी है।