दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार क्यों हुई? क्या केजरीवाल सरकार के काम से लोग संतुष्ट नहीं थे? क्या इस चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा था? गरीबों और महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्या मतदाताओं पर कुछ असर नहीं पड़ा?
आप के काम से खुश लोग भी बीजेपी के पाले में चले गए : सर्वे
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Feb, 2025
लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटर आप सरकार से नाराज़ थे। जानिए इस सर्वे-रिपोर्ट का पूरा विश्लेषण।

दिल्ली चुनाव नतीजे ऐसे कैसे रहे, इसको लेकर लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में उन वजहों को ढूंढने की कोशिश की गई है। सर्वे में दिल्ली के मतदाताओं से उनके मुद्दे, नाराज़गी की वजहें, वोट देने का आधार जैसे कई तथ्यों के आधार पर राय जानने की कोशिश की गई है। इस सर्वे रिपोर्ट से पता चलता है कि हालाँकि आप ने पहले अपनी कल्याणकारी नीतियों के ज़रिए जनता का भरोसा जीता है, लेकिन इस बार यह नाकाफ़ी साबित हुआ। सर्वे रिपोर्ट में ऐसा लगता है कि शासन, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और बुनियादी ढाँचे की चिंताएँ कल्याणकारी लाभों से ज़्यादा भारी पड़ गई हैं।