सीबीआई आज जब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करने पहुँची तो आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। इसने कहा है कि दिल्ली सरकार के काम की तारीफ़ दुनिया भर में हो रही है इसलिए छापा मारा गया है। आप के इस दावे पर बीजेपी ने यह कहकर आरोप लगाया कि आप ने यह 'पैड न्यूज़' छपवाया है। बहरहाल, इस पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने बयान जारी किया है। अखबार के प्रवक्ता निकोल टाइलर ने एनडीटीवी को बताया, 'दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयासों के बारे में हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष, ऑन-द-ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है और शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसे द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई वर्षों से कवर किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र है, राजनीतिक या विज्ञापनदाता के प्रभाव से मुक्त है।'
इससे पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में काम को लेकर एक ख़बर छपने का हवाला देते हुए कहा है कि 'जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी।' उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पेज को ट्वीट किया है। हालाँकि, साझा किए गए अख़बार के ईपेपर पर 18 अगस्त की तारीख लिखी हुई है।
Delhi has made India proud. Delhi model is on the front page of the biggest newspaper of US. Manish Sisodia is the best education minister of independent India. pic.twitter.com/6erXmLB2be
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
केजरीवाल ने आगे कहा है, 'दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ़्तारी। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया। इसीलिए भारत पीछे रह गया। दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।'
केजरीवाल ने यह भी कहा है कि सीबीआई का स्वागत है, पूरा को-ऑपरेट करेंगे। उन्होंने कहा, 'पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।'
बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई ने आज दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।
It is indeed a proud moment for all Indians that @nytimes is covering @ArvindKejriwal’s Delhi Model of Education on the front page of its international edition!
— Atishi (@AtishiAAP) August 19, 2022
It is education that is going to make India the No.1 country in the world! pic.twitter.com/o1qWoolTyP
बता दें कि जिस आबकारी नीति को लेकर सीबीआई की यह छापेमारी की गई है उस पर अच्छा-खासा बवाल हो चुका है और इस मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है।
बीजेपी का कहना है कि नई आबकारी नीति के नाम पर केजरीवाल सरकार ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। बीजेपी ने कहा है कि शराब कंपनियों के 144 करोड़ रुपये को मनीष सिसोदिया ने बिना किसी की अनुमति के माफ कर दिया और इसलिए सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
दिल्ली कांग्रेस ने भी इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।
पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।
अपनी राय बतायें