कुख़्यात आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े दंपति की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। दिल्ली दंगों और नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध को लेकर हुए उग्र प्रदर्शनों में अब तक केवल गहरी साज़िश या किसी संगठन की अप्रत्यक्ष भूमिका को लेकर संदेह हो रहा था। लेकिन अब दंपति की गिरफ्तारी ने इस संदेह को ठोस आधार दे दिया है। दंपति की गिरफ्तारी से दंगों में शामिल लोगों की पहचान से पर्दा उठने के साथ-साथ और भी कई राज खुलने की उम्मीद है।
दिल्ली: आईएस से जुड़े दंपति से मिली अहम जानकारियां, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
- दिल्ली
- |
- |
- 9 Mar, 2020

जहानजेब समी (अबु अबदुल्ला) और उसकी पत्नी हिना बशीर की गिरफ्तारी और इनसे बरामद इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से कई ऐसी सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं जिसने जांच एजेंसियों को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक़ यह दंपति करीब आधा दर्जन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था। इनके जरिए लोगों को आंदोलन से जुड़ने और आईएसआईएस की गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा था।