कुख़्यात आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े दंपति की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। दिल्ली दंगों और नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध को लेकर हुए उग्र प्रदर्शनों में अब तक केवल गहरी साज़िश या किसी संगठन की अप्रत्यक्ष भूमिका को लेकर संदेह हो रहा था। लेकिन अब दंपति की गिरफ्तारी ने इस संदेह को ठोस आधार दे दिया है। दंपति की गिरफ्तारी से दंगों में शामिल लोगों की पहचान से पर्दा उठने के साथ-साथ और भी कई राज खुलने की उम्मीद है।