loader

दिल्ली: आप नेताओं पर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे उपराज्यपाल

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों- आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने 'बेहद मानहानि वाले और झूठे' भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसके लिए मुक़दमा चलाने की धमकी दी है।

उपराज्यपाल की यह सफ़ाई तब आई है जब आप ने आरोप लगाया है कि सक्सेना ने 2016 के डिमोनेटाइजेशन के दौरान एक सरकारी खादी निकाय के अध्यक्ष के रूप में 1,400 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोटों को बदलने के लिए दो कर्मचारियों पर दबाव डाला। 

ताज़ा ख़बरें

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सोमवार रात को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग को लेकर विधानसभा में धरना दिया था। विधायकों ने उपराज्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की। विधायकों ने विधानसभा में नारेबाजी की और बैनर भी लहराए। विधायक दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल सक्सेना 1400 करोड़ के घोटाले में शामिल हैं। 

पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी कहती है कि जांच में क्या दिक्कत है इसलिए आम आदमी पार्टी मांग कर रही है कि उपराज्यपाल पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

उपराज्यपाल सक्सेना ने आप के आरोप को उनकी कल्पना की उपज बताते हुए खारिज कर दिया है। सक्सेना के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि यह केजरीवाल एंड कंपनी की पहचान रही है कि जब सच्चाई की बात आती है तो माफी मांगते हैं।

बयान में कहा गया है, 

उपराज्यपाल ने आप नेताओं द्वारा लगाए गए इन स्पष्ट रूप से झूठे, मानहानिकारक और स्पष्ट रूप से विचलित करने वाले आरोपों पर गंभीरता से विचार किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।


दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान

सक्सेना ने कहा है कि उस समय एक सतर्कता जांच बुलाई गई थी जब यह पता चला कि 'खादी ग्रामोद्योग भवन के खाते में कुछ पुराने नोट जमा किए गए थे। चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।'

उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने कदम बढ़ाया तो पाया कि प्रतिबंधित नोटों में 17,07,000 रुपये जमा किए गए थे और केवल दो अधिकारी शामिल थे। उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि मामला अभी भी एक अदालत में लंबित है।

दिल्ली से और ख़बरें

बयान में कहा गया है, 'आप द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है, 1400 करोड़ रुपये के दावों के मुक़ाबले सिर्फ 17.07 लाख रुपये का मामला है, जो एक कल्पना के अलावा और कुछ नहीं है। इसके लिए आदतन झूठों को परिणाम भुगतने होंगे।'

मानहानि मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने जांच की मांग की है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। जिस तरह से इस मामले से सुलटा गया वह नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की विधायक अतिशी मारलेना ने कुछ दिन पहले विधानसभा परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब देश नोटबंदी के दौरान लाइनों में लगा था तब उपराज्यपाल सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग के तत्कालीन चेयरमैन थे और वह काले धन को सफेद बनाने में लगे थे।

delhi lg says he will sue aap leaders for defamation - Satya Hindi

आतिशी ने कहा था कि आयोग के कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव ने बयान दिया है कि सक्सेना ने तबादले की धमकी देकर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाया। 

विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया था लेकिन उपराज्यपाल के नाम को एफआईआर में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के घर पर छापेमारी भी नहीं की गई और पूरे मामले को दबा दिया गया। जबकि विधायक भारद्धाज ने कहा कि दोनों कैशियर ने कहा है कि खादी विभाग के दो अधिकारियों अजय गुप्ता और एके गर्ग ने उन्हें डराया कि ये पैसा विनय सक्सेना का है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें