दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को लेकर क्वॉरंटीन का समय पूरा कर चुके तब्लीग़ी जमात के क़रीब 4000 सदस्यों को छोड़ने जा रही है। अब वे अपने-अपने घर जा सकते हैं। संबंधित राज्यों को उनको ले जाने के लिए व्यवस्था करनी होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से क़रीब 900 दिल्ली के ही हैं और बाक़ी दूसरे राज्यों के हैं। इनमें से अधिकतर तमिलनाडु और तेलंगाना के हैं। हालाँकि उन लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा जिनके ख़िलाफ़ निज़ामुद्दीन के मरकज़ में कार्यक्रम को लेकर एफ़आईआर दर्ज है। ऐसे लोगों को जाँच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
दिल्ली: क्वॉरंटीन पूरा कर चुके तब्लीग़ी जमात के 4000 सदस्य छोड़े जाएँगे
- दिल्ली
- |
- |
- 6 May, 2020
दिल्ली सरकार ने क्वॉरंटीन का समय पूरा कर चुके तब्लीग़ी जमात के क़रीब 4000 सदस्यों को छोड़ा जा रहा है। अब वे अपने-अपने घर जा सकते हैं। संबंधित राज्यों को उनको ले जाने के लिए व्यवस्था करनी होगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि उन लोगों को छोड़ा जा रहा है जो ज़रूरी क्वॉरंटीन का समय पूरा कर चुके हैं और जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।