दिल्ली चुनाव को बीजेपी ने जीत लिया। वह भी दो-तिहाई बहुमत से। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी की वापसी हो रही है। जाहिर है कि पार्टी में जश्न भी बड़ा है। पीएम मोदी ने जीत के बाद बीजेपी कार्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने जितना दिल्ली के विकास का रोडपैम पर बोला, उतना ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को कोसा भी। प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में दोनों दलों की 'दयनीय स्थिति' पर बोलते रहे। यानी जश्न तो था पार्टी की बड़ी जीत का, लेकिन ज़्यादातर समय वह दोनों विरोधी दलों की आलोचना करते रहे।
बीजेपी के जश्न में आप, कांग्रेस का 'शोक गीत' गाते रहे पीएम मोदी?
- दिल्ली
- |
- |
- 8 Feb, 2025
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के जश्न के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए मायूसी भरा माहौल। क्या पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष के हालात पर तंज कसा? पढ़ें पूरी खबर।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गारंटी दी कि पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में दिल्ली पर सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। उन्होंने केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ एक तरह से कार्रवाई की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब दुनिया कोविड महामारी से जूझ रही थी, तब ये लोग शीशमहल बना रहे थे।'