दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। पाँच फरवरी को मतदान होगा और उसके तीन दिन बाद आठ फरवरी को नतीजे आ जाएंगे। इस चुनाव में आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों दलों की साख दाँव पर लगी है। आप पिछले दो चुनावों से रिकॉर्ड सीटें जीत रही है, बीजेपी लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दशकों से सत्ता से दूर है और कांग्रेस अपनी खोयी ज़मीन पाने के लिए संघर्ष कर रही है। तीनों ही दलों के लिए साख इतनी ज़्यादा दाँव पर है कि इसको उनके लिए 'करो या मरो' जैसी स्थिति कहा जा सकता है। तो सवाल है कि आख़िर तीनों दलों के लिए इतनी साख दाँव पर क्यों है और चुनाव में इन तीनों दलों की मौजूदा स्थिति क्या है।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हथियाने की कोशिश में है। पिछले दो चुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका, लेकिन वह भी कड़ी टक्कर की तैयारी कर रही है और उसे उम्मीद है कि वह चौंकाने वाली जीत हासिल करेगी।