प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की तो उसमें विवाद हो गया। मुद्दा उठा था ऑक्सीज़न की कमी का। केजरीवाल ने मुद्दा उठाया और उन्होंने प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन आपूर्ति में कई राज्यों द्वारा बाधा डाले जाने के मामले को लेकर सवाल किया। यह टीवी पर लाइव था। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने टोका और चर्चा को लाइव करने के लिए नाराज़गी जताई तो केजरीवाल ने माफी मांगी। इसके बाद सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि केंद्र सरकार ने इस मामले में केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। जब विवाद गहराया तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर खेद जताया।
जानिए, बैठक में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से क्यों माँगी माफी
- दिल्ली
- |
- |
- 23 Apr, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की तो उसमें विवाद हो गया। मुद्दा उठा था ऑक्सीज़न की कमी का। केजरीवाल ने मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ही कोरोना के हालात पर आज की बैठक को लेकर घोषणा की थी। जब आज सुबह बैठक शुरू हुई तो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से सुझाव माँगे। यह सुझाव जाहिर तौर पर विरोधी दल को चुभने वाला था। केजरीवाल ने दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत का हवाला देते हुए कहा, 'अगर यहाँ ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट नहीं है तो क्या दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी? कृपया सुझाव दें कि जब दिल्ली के लिए एक ऑक्सीजन टैंकर को दूसरे राज्य में रोका जाता है तो केंद्र सरकार में मुझे किससे बात करनी चाहिए।'