प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की तो उसमें विवाद हो गया। मुद्दा उठा था ऑक्सीज़न की कमी का। केजरीवाल ने मुद्दा उठाया और उन्होंने प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन आपूर्ति में कई राज्यों द्वारा बाधा डाले जाने के मामले को लेकर सवाल किया। यह टीवी पर लाइव था। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने टोका और चर्चा को लाइव करने के लिए नाराज़गी जताई तो केजरीवाल ने माफी मांगी। इसके बाद सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि केंद्र सरकार ने इस मामले में केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। जब विवाद गहराया तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर खेद जताया।