दिल्ली शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ
के लिए तारीख तय हो गई है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सीबीआई सिसोदिया से अगले रविवार
को पूछताछ करेगी। इससे पहले
सिसोदिया को बीते शनिवार सीबीआई के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
सीबीआई के समन के बाद पहले तो सिसोदिया ने सीबीआई के दफ्तर
पहुंचने के लिए हामी भर दी थी। बाद में उन्होंने दिल्ली राज्य का बजट बनाने में
व्यस्त होने के हवाला देकर आने में असमर्थता जताई थी, और सीबीआई से अनुरोध किया था
कि उनको किसी दूसरी तारीख में पूछताछ के लिए हाजिर होने की अनुमति दे।
सीबीआई ने उनके अनुरोध को मान लिया था लेकिन उनसे पूछताछ के लिए तारीख निश्चित नहीं हो पाई थी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीते रविवार 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचना था। लेकिन
सिसोदिया ने रविवार को सीबीआई से अनुरोध किया था कि आज की तारीख को टाल
दिया जाए। वो एक हफ्ते बाद पूछताछ के लिए खुद उपलब्ध होंगे। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह गिरफ्तार होने से नहीं डरते हैं और
किसी भी सवाल से नहीं भाग रहे हैं, लेकिन यह "दिल्ली के
लोगों की कीमत पर" नहीं होना चाहिए।
ताजा ख़बरें
सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले के कथित
भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को पूछताछ के
लिए बुलाया था। आज सुबह उन्होंने सीबीआई से यह कहते हुए मोहलत का अनुरोध किया कि
उन्हें दिल्ली के बजट पर काम करना है। वो एक हफ्ते बाद खुद ही सीबीआई के सामने
आएंगे।
सिसोदिया ने एनडीटीवी से कहा कि दिल्ली की बजट प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में
है, और वह इसे समय पर पूरा करने के लिए दिन और रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मुझे कल शनिवार को सीबीआई का नोटिस मिला। यह एक राजनीतिक
विच हंट है। सीबीआई के नोटिस की टाइमिंग की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि
सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी के केस हारने के ठीक एक दिन बाद
उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया।
उन्होंने दावा किया कि नोटिस "भाजपा के इशारे पर"
भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि बजट पेश करने के बाद एजेंसी उन्हें बाद में भी
गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा, मैं सवालों से नहीं भाग रहा हूं, मैं बस इतना कह रहा हूं कि
बजट का काम पटरी से उतर जाएगा..इसलिए मैंने सीबीआई से फरवरी अंत तक का समय मांगा
है।
दिल्ली से और खबरें
सूत्रों ने कहा कि सिसोदिया ने कल शनिवार शाम पुष्टि की थी
कि वह आज सुबह दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय जाएंगे। लेकिन करीब 8.45 बजे सीबीआई को एक पत्र मिला, जिसमें उन्होंने एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कम से कम एक सप्ताह का
समय मांगा था।
पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा था कि, "मैं फरवरी के अंत तक सीबीआई दफ्तर
जाऊंगा, जब भी वे मुझे बुलाएंगे। दिल्ली के वित्त मंत्री
होने के नाते, बजट तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए
मैंने तारीख और पूछताछ टालने का अनुरोध किया है। मैंने हमेशा इन एजेंसियों के साथ
सहयोग किया है।
अपनी राय बतायें