दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को एक शख़्स ने रोड शो के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। उस दौरान केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश गोयल के लिए मोतीनगर इलाक़े में खुली गाड़ी में रोड शो कर रहे थे। थप्पड़ मारने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस शख़्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। थप्पड़ मारने वाले शख़्स का नाम सुरेश बताया जा रहा है और वह दिल्ली के कैलाश पार्क इलाक़े का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 
बता दें कि केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चुके हैं।