क्या अब कांग्रेस और आप के बीच तनातनी से इंडिया गठबंधन में फूट पड़ेगी? आम आदमी पार्टी के अल्टीमेटम से गठबंधन में दरार के आसार दिख रहे हैं। आप ने अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयान देने वाले अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर निकालने का प्रयास करने की बात कही है।
दरअसल, अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी करार दिया था और कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की एक भूल थी जिसे अब सुधारना ज़रूरी है। कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन पर "अस्तित्वहीन" कल्याणकारी योजनाओं का वादा करके जनता को गुमराह और धोखा देने का आरोप लगाया गया है। इसी को लेकर आप कांग्रेस से नाराज है और उसने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
दिल्ली चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है कांग्रेस। CM @AtishiAAP और राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता | LIVE https://t.co/JlOH0X4Bc8
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
संजय सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्लीवालों के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा का इंतजाम किया लेकिन कांग्रेस ने केजरीवाल जी को देशद्रोही कहा। कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस आलाकमान 24 घंटे में अजय माकन पर एक्शन ले, वरना हम कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से अलग करने की माँग करेंगे।'
आप नेता ने अजय माकन पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली बीजेपी के साथ कांग्रेस मिली हुई है! कांग्रेस नेता अजय माकन बीजेपी द्वारा भेजी गई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और आप नेताओं को टार्गेट करते हैं।'
आप ने कहा है कि अजय माकन वही काम करते हैं, जो उन्हें बीजेपी वाले कहते हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस के नहीं, बल्कि बीजेपी के कार्यालय में बनी है।
आतिशी ने कहा, 'कांग्रेस ने आजतक बीजेपी के किसी भी नेता पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया। कांग्रेस नेताओं ने मेरे और केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर कराई लेकिन बीजेपी के ख़िलाफ़ आजतक कोई शिकायत नहीं की। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग बीजेपी द्वारा की जा रही है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर कांग्रेस को लगता है कि हम राष्ट्र विरोधी हैं तो उन्होंने हमारे साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ने आप को हराने और दिल्ली में भाजपा को जिताने के लिए भाजपा के साथ कुछ आपसी समझौता किया है।'
बता दें कि केजरीवाल के ख़िलाफ़ शिकायत युवा कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई थी जब दिल्ली के दो विभागों ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा था कि प्रस्तावित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को सरकार ने अधिसूचित नहीं किया है और वे 'अस्तित्व में नहीं हैं'। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं।
केजरीवाल ने पहले घोषणा की थी कि आप दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेगी, जहां वह चौथी बार जीत की उम्मीद कर रही है।
अपनी राय बतायें