केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पहले के आवास 6 फ्लैगस्टाफ बंगले के सुंदरीकरण और अन्य लग्जरी पर हुए खर्च की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। यह दिल्ली के सीएम का सरकारी आवास है। केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने इसे आलीशान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। बीजेपी ने चुनाव में इसे शीश महल नाम दिया था। हालांकि अब बीजेपी शासित दिल्ली के भावी सीएम को भी इसी आवास में रहना होगा।