लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आख़िरकार गठबंधन नहीं हो पाया। गठबंधन को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच लंबे समय तक जुबानी जंग के साथ कोशिशें भी चलती रहीं। दिल्ली में 16 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुके हैं और कल यानी 23 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि दोनों दल अंतिम समय तक गठबंधन की कोशिश में लगे रहे लेकिन यह नहीं हो सका। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाने हैं।