लॉकडाउन के दौरान किसी न किसी वक़्त आप बोर फील कर रहे होंगे तो ऐसे में आप कुछ अच्छी सीरीज़ देख सकते हैं। ये सभी सीरीज़ आपको आपके मोबाइल ऐप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार पर आसानी से मिल जाएँगी। आजकल हम फ़िल्मों से ज़्यादा सीरीज़ से फ़ुल एंटरटेनमेंट की उम्मीद करने लगे हैं और कुछ सीरीज़ इतनी अच्छी बन रही हैं कि वे निराश नहीं कर रही हैं। ऐसे ही कुछ बेस्ट सीरीज़ के बारे में आपको बताने जा रही हूँ जो जनवरी से लेकर अब तक रिलीज़ हुई है। तो आइये जानते हैं कौन-सी है वो बेस्ट सीरीज़ जो आप लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में बैठकर आराम से देख सकते हैं।
लॉकडाउन के दौरान देखिए सस्पेंस, थ्रिल वाली ये सीरीज़, नहीं ऊबेंगे
- सिनेमा
- |
- |
- 29 Mar, 2020

लॉकडाउन के दौरान किसी न किसी वक़्त आप बोर फील कर रहे होंगे तो ऐसे में आप कुछ अच्छी सीरीज़ देख सकते हैं। ये सभी सीरीज़ आपको आपके मोबाइल ऐप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार पर आसानी से मिल जाएँगी।
सीरीज़- जामताड़ा: सबका नंबर आएगा
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनी सीरीज़ जामताड़ा अगर आपने अबतक नहीं देखी है तो अब देख लीजिए। जामताड़ा में लीड रोल में स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, आसिफ़ ख़ान, अक्षा परदसानी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, अमित सियाल और मोनिका पवार हैं। जामताड़ा झारखंड का एक ज़िला है और साथ ही इसे फीशिंग का हब यानी साइबर क्राइम की दुनिया भी कहा जाता है। इसी कहानी पर आधारित है यह सीरीज़ जामताड़ा। इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि कैसे लोगों के खाते से धोखे से पैसे निकाले जाते हैं। इस सीरीज़ से आप ख़ुद को आसानी से कनेक्ट करेंगे क्योंकि हमारे आस-पास या कभी ख़ुद हमारे पास किसी न किसी के पास फ्रॉड कॉल आई होगी। सीरीज़ में सभी स्टार्स ने अच्छी एक्टिंग की है और जामताड़ा आपको कहीं पर भी बोर नहीं करेगी, बल्कि अंत तक सीरीज़ को देखने की जल्दी में आप 10 एपिसोड आसानी से ख़त्म कर लेंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।