लॉकडाउन के दौरान किसी न किसी वक़्त आप बोर फील कर रहे होंगे तो ऐसे में आप कुछ अच्छी सीरीज़ देख सकते हैं। ये सभी सीरीज़ आपको आपके मोबाइल ऐप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार पर आसानी से मिल जाएँगी। आजकल हम फ़िल्मों से ज़्यादा सीरीज़ से फ़ुल एंटरटेनमेंट की उम्मीद करने लगे हैं और कुछ सीरीज़ इतनी अच्छी बन रही हैं कि वे निराश नहीं कर रही हैं। ऐसे ही कुछ बेस्ट सीरीज़ के बारे में आपको बताने जा रही हूँ जो जनवरी से लेकर अब तक रिलीज़ हुई है। तो आइये जानते हैं कौन-सी है वो बेस्ट सीरीज़ जो आप लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में बैठकर आराम से देख सकते हैं।