सीरीज़- मर्ज़ीडायरेक्टर- अनिल सीनियरस्टार कास्ट- राजीव खंडेलवाल, आहाना कामरा, विवेक मुशरन, पवलीन गुजराल, शिवानी टंकसले, राजीव सिद्धार्थ
'मर्ज़ी' की कहानी: रेप के आरोप पर ‘सहमति’ और ‘ज़बरदस्ती’ का सस्पेंस
- सिनेमा
- |
- |
- 3 Apr, 2020

'मर्ज़ी' सीरीज़ में दिखाया गया है कि एक लड़की के साथ रेप होता है, लड़की लड़के पर रेप का इल्ज़ाम लगाती है और लड़के का कहना है कि यह सहमति से हुआ है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- वूट सेलेक्ट
शैली- ड्रामा-थ्रिलर
रेटिंग- 3.5/5
वूट सेलेक्ट ऐप पर सीरीज़ 'असुर' के बाद एक और सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है 'मर्ज़ी'। इसका डायरेक्शन अनिल सीनियर ने किया है और इसकी कहानी राधिका आनंद ने लिखी है। इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि एक लड़की के साथ रेप होता है, लड़की लड़के पर रेप का इल्ज़ाम लगाती है और लड़के का कहना है कि यह सहमति से हुआ है। इसी के ईर्द-गिर्द घूमती है सीरीज़ मर्ज़ी की कहानी। सीधे तौर पर कहें तो मर्ज़ी और ज़बरदस्ती के बीच की सच्चाई को सामने लाने की इसमें लड़ाई दिखाई गई है। इस सीरीज़ में राजीव खंडेलवाल, आहाना कामरा, शिवानी टंकसले लीड रोल में हैं। तो आइए जानते हैं इसकी कहानी-