सीरीज़- स्पेशल ऑप्सडायरेक्टर- नीरज पांडे और शिवम नायर पांडेय
स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज़ स्पेशल ऑप्स में केके मेनन की शानदार एक्टिंग
- सिनेमा
- |
- |
- 1 Apr, 2020

हॉटस्टार पर हाल ही में शानदार सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है स्पेशल ऑप्स। इसका डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है, जो कि स्पेशल 26, बेबी जैसी कई फ़िल्में बना चुके हैं।
स्टार कास्ट- केके मेनन, करण टैक्कर, मेहर विज, विपुल गुप्ता, गौतमी कपूर, शरद केलकर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, सना खान
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- हॉटस्टार
शैली- स्पाई-थ्रिलर
रेटिंग- 4.5/5
हॉटस्टार पर हाल ही में शानदार सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है स्पेशल ऑप्स। इसका डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है, जो कि स्पेशल 26, बेबी जैसी कई फ़िल्में बना चुके हैं। स्पेशल ऑप्स की कहानी स्पाई-थ्रिल से भरी हुई है। सीरीज़ में केके मेनन, करण टैकर, विनय पाठक और गौतमी कपूर जैसे कई स्टार्स हैं। इसकी कहानी को दीपक किंगरानी, नीरज पांडे और बेनज़ीर अली फिदा ने मिलकर लिखा है। स्पेशल ऑप्स में भारत में हो चुके दो आतंकी हमले दिखाए गये हैं और एक और आतंकी हमला होने वाला है, जिसे रॉ के अफ़सर रोकने की कोशिश करते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है स्पेशल ऑप्स में-