चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
सीरीज़- स्पेशल ऑप्स
डायरेक्टर- नीरज पांडे और शिवम नायर पांडेय
स्टार कास्ट- केके मेनन, करण टैक्कर, मेहर विज, विपुल गुप्ता, गौतमी कपूर, शरद केलकर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, सना खान
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- हॉटस्टार
शैली- स्पाई-थ्रिलर
रेटिंग- 4.5/5
हॉटस्टार पर हाल ही में शानदार सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है स्पेशल ऑप्स। इसका डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है, जो कि स्पेशल 26, बेबी जैसी कई फ़िल्में बना चुके हैं। स्पेशल ऑप्स की कहानी स्पाई-थ्रिल से भरी हुई है। सीरीज़ में केके मेनन, करण टैकर, विनय पाठक और गौतमी कपूर जैसे कई स्टार्स हैं। इसकी कहानी को दीपक किंगरानी, नीरज पांडे और बेनज़ीर अली फिदा ने मिलकर लिखा है। स्पेशल ऑप्स में भारत में हो चुके दो आतंकी हमले दिखाए गये हैं और एक और आतंकी हमला होने वाला है, जिसे रॉ के अफ़सर रोकने की कोशिश करते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है स्पेशल ऑप्स में-
स्पेशल ऑप्स की कहानी की शुरुआत होती है रॉ अफ़सर हिम्मत सिंह (केके मेनन) से जिन पर बिना किसी के जानकारी के रॉ के सीक्रेट फंड से पैसे निकालने का आरोप है। दूसरी तरफ़ साल 2001 में हो चुके पार्लियामेंट पर हमले और मुंबई ब्लास्ट में शामिल एक आतंकी इकलाख ख़ान को पकड़ने के लिए रॉ अफ़सर हिम्मत सिंह और उनकी अलग-अलग देशों में लगी टीम जुटी हुई है। हिम्मत सिंह की टीम में फारुक़ (करण टैक्कर), बाला (विपुल गुप्ता), अविनाश (मुज़म्मिल इब्राहिम), रुहानी (मेहर विज) और जूही (सईयामी खेर) हैं। ये सभी अलग-अलग देशों में रह रहे हैं और इकलाख ख़ान को पकड़ने के लिए नज़र बनाए हुए हैं।
पूरी सीरीज़ में केके मेनन की एक्टिंग इतनी रियल और शानदार रही है कि हर वक़्त उन्हें ही देखने का मन करेगा। करण टैक्कर ने काफ़ी दिनों बाद वापसी की है और उसके साथ बहुत अच्छी एक्टिंग की है। इसके अलावा एक्टर्स दिव्या दत्ता, मेहर विज, विपुल गुप्ता, विनय पाठक और सभी स्टार्स ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। किसी की भी एक्टिंग निराश नहीं करती है।
नीरज पांडे और शिवम नायर ने स्पाई-थ्रिलर की कहानी के साथ बेहतरीन डायरेक्शन किया है और उन्होंने फिर से यह साबित किया है कि वे थ्रिल और सस्पेंस जॉनर के राजा हैं। नीरज पांडे ने ऐसे सस्पेंस और थ्रिल के साथ सीरीज़ बनाई है जिसे देखते हुए आप कहीं भी बोर नहीं होंगे।
अगर आप स्पाई-थ्रिलर के शौकीन हैं तो यह सीरीज़ आपको एकदम निराश नहीं करेगी और हर एपिसोड में बनाया गया सस्पेंस आपको बहुत पसंद आयेगा। साथ ही स्पेशल ऑप्स में एक्शन भी डाला गया है। हॉटस्टार पर यह सीरीज़ मौजूद है और इसे आप एक बार आराम से देख सकते हैं।
अगर आपको स्पाई-थ्रिलर जैसी सीरीज़ नहीं पसंद तो यह आपको पसंद नहीं आएगी।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें