loader

फ़िल्म समीक्षा: बेज़ुबानों के लिए न्याय की पैरवी करती है ‘शेरनी’

फ़िल्म- 'शेरनी

डायरेक्टर- अमित मसूरकर

स्टार कास्ट-  विद्या बालन, विजय राज, बृजेन्द्र काला, शरत सक्सेना, नीरज काबी 

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम वीडियो 

फ़िल्म की लंबाई- 130 मिनट

फ़िल्म प्रमाण पत्र- यूए 13+

चालीस की उम्र में आप किसी को बूढ़ा नहीं कह सकते तो युवा भी नहीं, इंसान की समझदारी अपने पूर्व अनुभवों से उस समय शीर्ष पर होती है। वही समझदारी अमित मसूरकर ने 'शेरनी' बनाते हुए दिखाई है, जिस वज़ह से यह उनकी 'न्यूटन' के बाद भारत की तरफ़ से ऑस्कर के लिए जाने वाली दूसरी फ़िल्म बन सकती है। 

निर्देशक तो सिर्फ़ फ़िल्म बनाता है पर उसे निभा कर दर्शकों के सामने लाने का काम कलाकारों का होता है। यह ज़रूरी नहीं कि बॉलीवुड के खान ही फ़िल्मों को अच्छे से निभा पाएँ, वैसे भी अब उनका जमाना जाता दिख रहा है। 'डर्टी पिक्चर' और 'भूल-भुलैया' के बाद विद्या बालन अपनी कलाकारी को इस फ़िल्म में एक अलग ही श्रेणी में ले गई हैं और उनका बखूबी साथ निभाते नज़र आते हैं विजय राज। बृजेन्द्र काला और शरत सक्सेना के साथ नीरज काबी भी अपने अभिनय से छाप छोड़ जाते हैं।

ताज़ा ख़बरें

फ़िल्म की पृष्ठभूमि

फ़िल्म का नाम शेरनी सुन ऐसा लगता है कि विद्या ने ऐसे किसी दमदार चरित्र का किरदार निभाया होगा जो खलनायकों से लड़ते फ़िल्म ख़त्म करता है पर यहाँ फ़िल्म की शेरनी एक टी टू नाम की मादा बाघ है जो आदमखोर बन जाती है।

उत्तराखंड निवासी होने की वज़ह से मैंने बचपन से आदमखोर बाघ के बारे में सुना है और उन्हें हमेशा पिशाच की तरह ही माना, जो छोटे बच्चों से लेकर बड़े किसी को भी अपना शिकार बनाने से नही चूकते।

फिर उनका शिकार करने एक नामी शिकारी को बुलाया जाता है जो इन बेजुबानों को या तो हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देते हैं या किसी चिड़ियाघर भेज देते हैं। 

अगर ये बेज़ुबान किसी न्यायालय में अपनी पैरवी करते तो इस तंत्र से जुड़े न जाने कितने लोग अपनी लंगोट संभालते दिखते। यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा के मूल कर्त्तव्य को निभाते इन्हीं बेजुबानों की पैरवी करने का प्रयास है।

फ़िल्म वन विभाग से जुड़े कर्मचारी, अधिकारियों के आधिकारिक और निजी जीवन में आने वाली परेशानियों से भी रूबरू करवाती है।

सत्ताधारी विधायक और पूर्व विधायकों का इस घटना से फायदा उठाना जंगलों और ग्रामीणों के बीच बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को दिखाता है।

पशु चराने की जगह ख़त्म होने से लेकर जंगलों पर ग्रामीणों के अधिकार कम होने की समस्या को भी दर्शाया गया है। फ़िल्म जंगल में सड़क, खनन और अवैध कब्ज़ा वहाँ माफियाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी को सामने लाती है।

ध्वनि, चित्र, संवाद

फ़िल्म का एकमात्र गीत 'बंदरबांट' भी जंगल की यही कहानी बताने का प्रयास करता है।

'आप जंगल में जाएंगे तो टाइगर आपको एक बार दिखेगा पर टाइगर आपको 99 बार देख लिया होगा', 'टाइगर है तभी तो जंगल, जंगल है तभी बारिश, बारिश तभी इंसान', जैसे संवाद आपको जंगल घुमाते फ़िल्म देखने के लिए बांधे रखते हैं।

हॉलीवुड की बहुत सी फ़िल्में अंधेरे में शुरू होती हैं और अंधेरे में ही ख़त्म। शेरनी भी जंगल में फ़िल्माई गई है। जंगल की हरियाली अपनी ओर आकर्षित करती है, फ़िल्म के सारे दृश्य अच्छे दिखते हैं और अच्छे कोण से भी फ़िल्माए गए हैं।

vidya balan sherni film review - Satya Hindi
सिनेमा से और ख़बरें

जंगल में घूमते आपको जैसी ध्वनि सुनाई देती है, ठीक वैसी ही आप फ़िल्म देखते भी सुन सकते हैं।

कोरोना काल में बड़े-बड़े कलाकारों की फ़िल्में रुकी हैं, फ़िल्मकारों को सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार है। सिनेमाघर मोबाइल पर इंटरनेट आने के बाद से ही घाटे में चल रहे हैं, दर्शक पहले ही ओटीटी पर मनोरंजक सामग्री देखने के अभ्यस्त हो गए हैं। जमाना ओटीटी का हो गया है यह बात फ़िल्मकारों को जितनी जल्दी समझ आए वही अच्छा।

'शेरनी' की सफलता शायद से अब ओटीटी की अहमियत और बढ़े।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
हिमांशु जोशी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें