पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
फ़िल्म- 'शेरनी
डायरेक्टर- अमित मसूरकर
स्टार कास्ट- विद्या बालन, विजय राज, बृजेन्द्र काला, शरत सक्सेना, नीरज काबी
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम वीडियो
फ़िल्म की लंबाई- 130 मिनट
फ़िल्म प्रमाण पत्र- यूए 13+
चालीस की उम्र में आप किसी को बूढ़ा नहीं कह सकते तो युवा भी नहीं, इंसान की समझदारी अपने पूर्व अनुभवों से उस समय शीर्ष पर होती है। वही समझदारी अमित मसूरकर ने 'शेरनी' बनाते हुए दिखाई है, जिस वज़ह से यह उनकी 'न्यूटन' के बाद भारत की तरफ़ से ऑस्कर के लिए जाने वाली दूसरी फ़िल्म बन सकती है।
निर्देशक तो सिर्फ़ फ़िल्म बनाता है पर उसे निभा कर दर्शकों के सामने लाने का काम कलाकारों का होता है। यह ज़रूरी नहीं कि बॉलीवुड के खान ही फ़िल्मों को अच्छे से निभा पाएँ, वैसे भी अब उनका जमाना जाता दिख रहा है। 'डर्टी पिक्चर' और 'भूल-भुलैया' के बाद विद्या बालन अपनी कलाकारी को इस फ़िल्म में एक अलग ही श्रेणी में ले गई हैं और उनका बखूबी साथ निभाते नज़र आते हैं विजय राज। बृजेन्द्र काला और शरत सक्सेना के साथ नीरज काबी भी अपने अभिनय से छाप छोड़ जाते हैं।
उत्तराखंड निवासी होने की वज़ह से मैंने बचपन से आदमखोर बाघ के बारे में सुना है और उन्हें हमेशा पिशाच की तरह ही माना, जो छोटे बच्चों से लेकर बड़े किसी को भी अपना शिकार बनाने से नही चूकते।
फिर उनका शिकार करने एक नामी शिकारी को बुलाया जाता है जो इन बेजुबानों को या तो हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देते हैं या किसी चिड़ियाघर भेज देते हैं।
अगर ये बेज़ुबान किसी न्यायालय में अपनी पैरवी करते तो इस तंत्र से जुड़े न जाने कितने लोग अपनी लंगोट संभालते दिखते। यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा के मूल कर्त्तव्य को निभाते इन्हीं बेजुबानों की पैरवी करने का प्रयास है।
सत्ताधारी विधायक और पूर्व विधायकों का इस घटना से फायदा उठाना जंगलों और ग्रामीणों के बीच बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को दिखाता है।
पशु चराने की जगह ख़त्म होने से लेकर जंगलों पर ग्रामीणों के अधिकार कम होने की समस्या को भी दर्शाया गया है। फ़िल्म जंगल में सड़क, खनन और अवैध कब्ज़ा वहाँ माफियाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी को सामने लाती है।
फ़िल्म का एकमात्र गीत 'बंदरबांट' भी जंगल की यही कहानी बताने का प्रयास करता है।
'आप जंगल में जाएंगे तो टाइगर आपको एक बार दिखेगा पर टाइगर आपको 99 बार देख लिया होगा', 'टाइगर है तभी तो जंगल, जंगल है तभी बारिश, बारिश तभी इंसान', जैसे संवाद आपको जंगल घुमाते फ़िल्म देखने के लिए बांधे रखते हैं।
हॉलीवुड की बहुत सी फ़िल्में अंधेरे में शुरू होती हैं और अंधेरे में ही ख़त्म। शेरनी भी जंगल में फ़िल्माई गई है। जंगल की हरियाली अपनी ओर आकर्षित करती है, फ़िल्म के सारे दृश्य अच्छे दिखते हैं और अच्छे कोण से भी फ़िल्माए गए हैं।
जंगल में घूमते आपको जैसी ध्वनि सुनाई देती है, ठीक वैसी ही आप फ़िल्म देखते भी सुन सकते हैं।
कोरोना काल में बड़े-बड़े कलाकारों की फ़िल्में रुकी हैं, फ़िल्मकारों को सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार है। सिनेमाघर मोबाइल पर इंटरनेट आने के बाद से ही घाटे में चल रहे हैं, दर्शक पहले ही ओटीटी पर मनोरंजक सामग्री देखने के अभ्यस्त हो गए हैं। जमाना ओटीटी का हो गया है यह बात फ़िल्मकारों को जितनी जल्दी समझ आए वही अच्छा।
'शेरनी' की सफलता शायद से अब ओटीटी की अहमियत और बढ़े।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें