फ़िल्म- रश्मि रॉकेटनिर्देशक- आकर्ष खुरानानिर्माता- रोनी स्क्रूवाला
फ़िल्म समीक्षा: महिला अधिकारों की बात करती है 'रश्मि रॉकेट'
- सिनेमा
- |
- |
- 19 Oct, 2021

आकर्ष खुराना ने अपने सालों के बॉलीवुड में अनुभव को फ़िल्म 'रश्मि रॉकेट' में झोंका है। पढ़िए, इस फ़िल्म की समीक्षा।
संगीत- अमित त्रिवेदी
अभिनय- तापसी पन्नू, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पैन्यूली, सुप्रिया पाठक, मनोज जोशी, सुप्रिया पिलगांवकर
रिलीज़- जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म
'सूर्यवंशम' जैसी फ़िल्म की शुरुआत में एक महिला के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया वह अमर्यादित थे। संचार के साधनों में महिलाओं को उत्पाद की तरह पेश किया जाता रहा है और इस पर नियंत्रण रखने के लिए बनाई गई संस्थाएँ सोती रही हैं। बॉलीवुड में महिलाओं के अधिकारों पर बहुत कम फ़िल्में बनी हैं। 'रश्मि रॉकेट' ऐसी ही एक फ़िल्म है।
फ़िल्म उद्योग में बिताए अपने 15 सालों के दौरान आकर्ष खुराना का ‘दम मारो दम’, ‘कृष 3’, ‘काइट्स’ जैसी फ़िल्मों में काम करने का अनुभव है और रश्मि रॉकेट के निर्देशन में उन्होंने उसी को झोंका है।