हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
अक्सर दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहने वाले शाहरूख ख़ान की फिल्म जवान ने रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में इतिहास रच दिया। जवान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई है। यानी यह रिलीज के पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Sacnilk.com के मुताबिक, जवान ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में 75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने हिंदी में 65 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलुगु में 5 करोड़ की कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 'अब तक की सबसे ज्यादा हिंदी ओपनिंग डे' वाली फिल्म है।
#Jawan *Day 1* at national chains… Nett BOC… FINAL data…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2023
⭐️ #PVRInox: ₹ 24 cr
⭐️ #Cinepolis: ₹ 5.96 cr
⭐️ Total: ₹ 29.96 cr
⭐️ #MovieMax: ₹ 1.02 cr
*Day 1* TOTAL at national chains…
⭐️ #Pathaan: ₹ 27.02 cr
⭐️ #KGF2 #Hindi: ₹ 22.15 cr
⭐️ #War: ₹ 19.67 cr
जवान का निर्देशन एटली ने किया है। यह फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। यह फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है।
इस फिल्म को निर्माता पहले से ही एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर के रूप में बताते रहे हैं। जवान समाज की गलतियों को सुधारने के लिए निकले एक व्यक्ति की कहानी को रेखांकित करता है। यह फिल्म सरकारी उदासीनता, भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या, खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, सेना के ख़राब हथियारों और आवासीय क्षेत्रों के पास स्थापित खतरनाक कारखानों जैसे मुद्दों को भी छूती है।
शाहरुख के अलावा फिल्म में विजय सेतुपति ने हथियार डीलर खलनायक काली की भूमिका निभाई है। नयनतारा एक ईमानदार पुलिसकर्मी नर्मदा की भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक कैमियो की भूमिका में हैं। फिल्म में प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान और आलिया कुरेशी जैसे अभिनेता भी हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें