राजकुमार हीरानी की फ़िल्में दर्शकों को हँसाने, उन्हें खूब इमोशनल कर देने और सकारात्मक संदेश देने के लिए जानी जाती हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स और पीके में हीरानी ने गंभीर विषयों को उठाया और उन्हें कसी हुई कथा-पटकथा के साँचे में ढालकर कॉमेडी और इमोशन के मिश्रण के साथ हल्के- फुल्के अंदाज में पेश किया और दर्शकों की वाहवाही के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की। हीरानी के निर्देशन में संजय दत्त, आमिर खान, बोमन ईरानी का शानदार अभिनय इन फिल्मों की सफलता के साथ जुड़ा रहा है।

पठान, जवान और एनिमल को छप्परफाड़ कामयाबी देने वाला दर्शक क्या साल के अंत में रिलीज हुई डंकी को सराहेंगे?
डंकी में हंसी और इमोशन दोनों मोर्चो पर थोड़ी कमी लगती है। फिल्म अच्छी है लेकिन खुद राजकुमार हीरानी की पिछली फिल्मों के मुकाबले एक अच्छे विषय के बावजूद ट्रीटमेंट में कमजोर है और कम असर छोड़ती है। शाहरुख खान 2023 में दो धमाकेदार एक्शन फिल्में देने के बाद डंकी में वापस इमोशनल रोल में लौटे हैं।