शूजीत सरकार के निर्देशन में विकी कौशल की फ़िल्म सरदार उधम ऐसे समय में आई है जब सावरकर को ‘वीर’ कहने और अंग्रेजों से उनकी माफ़ी का मुद्दा राष्ट्रवादी विमर्श के बहाने गरमाया हुआ है। गांधी जी भी लपेट लिये गये हैं।