फ़िल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा तो पहले से ही चल रहा था लेकिन अब #MeToo का मुद्दा भी फिर से उठ गया है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस मामले में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का भी नाम घसीटा गया।
अपना नाम आने पर ऋचा ने पायल घोष के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लेने का मन बना लिया है। पायल घोष ने कहा था कि अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उनके साथ कंफर्टेबल हैं।
इसके बाद ऋचा चड्ढा ने अपने वकील की तरफ से बयान जारी किया है। इसमें लिखा है, "हमारी क्लाइंट ऋचा चड्ढा तीसरी पार्टी द्वारा गलत तरीके से मामले में नाम घसीटे जाने की कड़ी निंदा करती हैं। हमारी क्लाइंट का मानना है कि जिन महिलाओं के साथ गलत हो रहा है, उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए। ऐसे कानून हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि अपने कार्यस्थल पर महिलाएं समान रूप से खड़ी हों और वहां उनके आत्मसम्मान की भी रक्षा की जाए। लेकिन किसी भी महिला को अपनी स्वतंत्रता का इस्तेमाल दूसरी महिला को परेशान करने, उनपर बेबुनियाद आरोप लगाने और उन्हें नीचा दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए।’
इसके साथ ही पायल घोष ने कहा था कि वो 21 सितंबर को अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज करायेंगी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब ये मामला सामने आया था, उसी वक्त राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पायल से आयोग में शिकायत देने की बात भी कही थी।
रेखा शर्मा द्वारा किये गए ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, "शायद घोष को अभी तक शिकायत दर्ज़ करवाने का वक़्त नहीं मिला है लेकिन मैंने अपनी शिकायत पिछली शाम को ही वेबसाइट और आपकी मेल आईडी पर भेज दी है। कृपया उसे देख लें। मैं आपको शिकायत नंबर मैसेज में भेज दूंगी।"
Respected Ma’am,
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 21, 2020
I realise and Ghosh may not have had the time to file the complaint yet, so I have, last evening on the website as well as your email id. Please do have a look. I shall DM you the complaint number.
Sincerely,
Richa . https://t.co/wVlF8BpeEA
Update : soft copy of the legal notice was delivered to Ms.Ghosh this morning. My person went to hand deliver the hard copy of the notice to her residence, which she/representative has not accepted. https://t.co/QZFt7bxjB7
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 21, 2020
कश्यप पर लगाए थे आरोप
इससे पहले पायल घोष ने अनुराग कश्यप को ट्वीट करते हुए लिखा था, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हक़ीक़त क्या है। मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुक़सानदेह है और मेरी सुरक्षा ख़तरे में है। कृपया मदद कीजिए।" पायल ने अनुराग पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने लिए सुरक्षा की मांग भी की।
अभिनेत्री ने एक न्यूज़ चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा, "अनुराग कश्यप ने मुझे लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्तिजनक वीडियो दिखाए।’ #MeToo मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी सुनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद वे ट्वीट डिलीट कर दिए। एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर अनुराग कश्यप इस बीच उनसे माफी मांगते हैं तो वह उन्हें माफ करने के लिए भी तैयार हैं। इसके साथ ही पायल ने बॉलीवुड से भी सपोर्ट की उम्मीद जताई है।
पायल द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कई एक्ट्रेसेस और उनकी पूर्व पत्नियों ने उनका समर्थन किया। एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने फ़िल्ममेकर कश्यप के सपोर्ट में लिखा, "अनुराग कश्यप आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हो। आपने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है और मेरा सपोर्ट किया है। आपने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है और बराबरी के साथ पेश आए, हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, आपके साथ हमेशा सुरक्षित महसूस करती हूं। आप हमेशा मेरे सच्चे दोस्त रहोगे लव या।"
एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने लिखा, "आपका जीवन, आपका काम और एक औरत को जिस तरह आप दर्शाते हैं वो आपके बारे में बताता है। आपके अंदर जो नारीवाद है मुझे उसे जानने का मौका मिला, आपके साथ खड़े होने को मैं एक सम्मान के रूप में लेती हूं।"
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा, "तुम, मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं। सेट पर जल्द मुलाकात होगी, तुम अपनी आर्ट के जरिए महिलाओं को पावरफुल और उम्मीद से भरी दिखाते हो।" बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अनुराग कश्यप को सपोर्ट किया था। ऋचा अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम भी कर चुकी हैं।
अपनी राय बतायें