फ़िल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा तो पहले से ही चल रहा था लेकिन अब #MeToo का मुद्दा भी फिर से उठ गया है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस मामले में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का भी नाम घसीटा गया।
#MeToo मामले में नाम लेने पर पायल घोष पर कानूनी कार्रवाई करेंगी ऋचा चड्ढा
- सिनेमा
- |
- |
- 22 Sep, 2020

फ़िल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा तो पहले से ही चल रहा था लेकिन अब #MeToo का मुद्दा भी फिर से उठ गया है।
अपना नाम आने पर ऋचा ने पायल घोष के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लेने का मन बना लिया है। पायल घोष ने कहा था कि अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उनके साथ कंफर्टेबल हैं।
इसके बाद ऋचा चड्ढा ने अपने वकील की तरफ से बयान जारी किया है। इसमें लिखा है, "हमारी क्लाइंट ऋचा चड्ढा तीसरी पार्टी द्वारा गलत तरीके से मामले में नाम घसीटे जाने की कड़ी निंदा करती हैं। हमारी क्लाइंट का मानना है कि जिन महिलाओं के साथ गलत हो रहा है, उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए। ऐसे कानून हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि अपने कार्यस्थल पर महिलाएं समान रूप से खड़ी हों और वहां उनके आत्मसम्मान की भी रक्षा की जाए। लेकिन किसी भी महिला को अपनी स्वतंत्रता का इस्तेमाल दूसरी महिला को परेशान करने, उनपर बेबुनियाद आरोप लगाने और उन्हें नीचा दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए।’