सुशांत सिंह राजपूत मौत की जाँच से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं। ऐसा नहीं है कि अभिनेताओं या अभिनेत्रियों द्वारा नशा करने की बातें पहली बार सामने आ रही हैं। पहले भी ऐसे मामले आए हैं जिनमें कई हस्तियों के ड्रग्स और नशे की बुरी लत से जूझने की रिपोर्टें आई हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पहले जहाँ अधिकतर अभिनेताओं के नाम आते रहे थे वहीं अब अधिकतर अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। पहले के मामलों ने ऐसा तूल नहीं पकड़ा था लेकिन अब तूल पकड़ रहा है। तो सवाल है कि ताज़ा मामले में सिर्फ़ अभिनेत्रियों के ही नाम सामने क्यों आ रहे हैं और यह इतना तूल क्यों पकड़ रहा है?
ड्रग्स जाँच में अभिनेत्रियों के ही नाम क्यों? पहले तो अधिकतर नाम अभिनेता के आते थे!
- देश
- |
- |
- 24 Sep, 2020

ड्रग्स जाँच मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान और रकुल प्रीत सिंह को एनसीबी ने तलब किया है। इसमें सिर्फ़ अभिनेत्रियों का नाम क्यों आ रहा है?
अब तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान और रकुल प्रीत सिंह का नाम आ चुका है और इनको एनसीबी ने तलब किया है। इसके अलावा फैशन डिज़ाइनर सिमोन खंबाटा और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम आया। ये नाम तब सामने आए जब रिया चक्रवर्ती के पुराने वाट्सऐप मैसेज सामने आए। कहा गया कि उसमें कथित तौर पर दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा का नाम था। दीया मिर्ज़ा का भी नाम सामने आ रहा है। इस मामले में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी एनसीबी ने तलब किया है। इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।