शाहरुख खान की फिल्म पठान ने झंडे गाड़ दिये हैं। फिल्म पठान की कामयाबी के कई आयाम हैं, कई मायने हैं। फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर आस्था आहत होने के नाम पर मचे बवाल के बाद फिल्म पठान को लेकर दर्शकों का जोश बहिष्कार की राजनीति के खिलाफ एक तगड़ा राजनीतिक-सामाजिक बयान है। कट्टरपंथी ताक़तों के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा है।