फ़िल्म- सीरियस मैनडायरेक्टर- सुधीर मिश्रास्टार कास्ट- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नासर, इंदिरा तिवारी, अक्षत दास, श्वेता बसु प्रसाद, संजय नार्वेकर
समाज में फैले जातिवाद व भेदभाव को आईना दिखाती है फ़िल्म ‘सीरियस मैन’
- सिनेमा
- |
- |
- 3 Oct, 2020

फ़िल्म ‘सीरियस मैन’ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। जैसा फ़िल्म का नाम है वैसे ही सीरियस मुद्दे पर फ़िल्म आधारित है। पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- नेटफ्लिक्स
रेटिंग- 4/5
गाँधी जयंती के दिन फ़िल्म ‘सीरियस मैन’ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। जैसा फ़िल्म का नाम है वैसे ही सीरियस मुद्दे पर फ़िल्म आधारित है। फ़िल्म में वर्ग, रंगभेद और जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को दर्शाया गया है। मनु जोसेफ की साल 2010 में आई किताब ‘सीरियस मैन’ पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 20 साल से सपना था कि वो सुधीर मिश्रा के साथ काम करें और अभिनेता का वो सपना अब साकार हो चुका है। फ़िल्म में लीड रोल में नजावुद्दीन सिद्दीकी, नसार, इंदिरा तिवारी और अक्षत दास हैं। तो आइये जानते हैं इसकी क्या है कहानी-