फ़िल्म- 'खाली पीली'निर्देशक- मक़बूल ख़ानस्टार कास्ट- ईशान खट्टर, अन्नया पांडे, जयदीप अहलावत, सतीश कौशिक, अनूप सोनी
फ़िल्म समीक्षा: ‘खाली पीली’ की कमज़ोर कहानी कर सकती है निराश
- सिनेमा
- |
- |
- 5 Oct, 2020

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी प्लेक्स पर फ़िल्म ‘खाली पीली’ रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन डायरेक्टर मक़बूल ख़ान ने किया है। लीड रोल की बात करें तो ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी प्लेक्स
रेटिंग- 2/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी प्लेक्स पर फ़िल्म ‘खाली पीली’ रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन डायरेक्टर मक़बूल ख़ान ने किया है। लीड रोल की बात करें तो ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं। इसकी कहानी आज से 20 साल पुरानी फ़िल्मों की कहानी की तरह है, जिसमें हीरो है, हीरोइन है और एक विलेन। इसकी कहानी सीमा अग्रवाल और यश मकवाना ने लिखी है। तो आइये जानते हैं, इसकी क्या है कहानी-