सिनेमा जगत में पचास साल का वक्त पूरा कर चुके अमिताभ बच्चन का आज 80वां जन्मदिन है। उनकी पहली फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ अक्टूबर 1969 में रिलीज़ हुई थी। 'सात हिन्दुस्तानी' के रिलाज होते वक्त शायद उन्हें भी एहसास नहीं रहा होगा कि जिस सल्तनत में वह दाख़िल हुए हैं, एक दिन वहां के शहंशाह बनेंगे और उनकी हुकूमत इतनी लंबी चलेगी। लेकिन इसे ना तो किस्मत कह सकते हैं और ना ही चमत्कार। यह तो खालिस अमिताभ बच्चन की लगन और व्यक्तित्व का नतीजा है।
अमिताभ बच्चन: आवाज़ के जादूगर ने किया जब गूंगे का रोल
- सिनेमा
- |
- |
- 25 Sep, 2019

जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जीवन के 80 वर्ष पूरे कर लिए हैं। देश में सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान, दादा साहब फालके पुरस्कार भी अमिताभ बच्चन को मिल चुका है।