लाल सिंह चड्ढा अच्छे, मनोरंजक और सार्थक सिनेमा को पसंद करने वाले हर व्यक्ति के देखने लायक एक प्यारी सी फिल्म है। संक्षेप में यह एक बच्चे जैसी मासूमियत और बेहद पवित्र हृदय वाले इनसान की कहानी है जिसका पूरा जीवन निश्छल प्रेम की ताक़त का संदेश है। फ़िल्म बुनियादी तौर पर एक साफ़-सुथरी प्रेमकथा है जिसमें युद्ध और सांप्रदायिकता के विरुद्ध संदेश भी है।