'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है। इसने रिलीज के बाद से केवल 11 दिनों में 390.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। यह गदर की सिक्वल फिल्म है जो दर्शकों को लुभाने और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है।
गदर-2 का दूसरे हफ़्ते रिकॉर्ड प्रदर्शन, कमाई में इतिहास रचा
- सिनेमा
- |
- 21 Aug, 2023
गदर 2 में भी गदर एक प्रेमकथा में काम कर चुके सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा फिर से हैं जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जानिए, इसकी कमाई।

मशहूर फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा है, 'गदर 2 ने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक कमाई करने वाली शीर्ष की पाँच फिल्मों में सबसे ऊपर हो गई है और यह बाक़ियों से काफ़ी ज़्यादा अंतर से आगे है। गदर 2 ने इस दौरान जहाँ 90.47 करोड़ कमाए वहीं, पठान ने 63.50 करोड़, बाहुबली 2 ने 80.75 करोड़, KGF2 ने 52.49 करोड़, दंगल ने 73.70 करोड़ और संजू ने 62.97 करोड़ रुपये कमाए थे।'